Google Street View क्या है - कैसे इस्तेमाल करें?

0

Google Street View क्या है? | What is The Google Street View in Hindi 


Google Street View क्या है

Google Street View क्या है:- Street का अर्थ है सड़क और View का अर्थ है देखना, इसका अर्थ है वह रास्ता देखना जिससे हम किसी भी स्थान को खोज सकें, इसे Street View कहा जाता है। इसे गूगल ने बनाया है इसलिए इसे Google Street View कहा जाता है।

यह Google Maps और Google Earth में चलने वाला एक तकनीक है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे किसी भी शहर में किसी भी स्थान या सड़क निर्माण टॉवर 360 डिग्री फोटो को बिल्कुल स्पष्ट देख सकते हैं, जिस तरह से आप उस शहर में जा कर अपनी आंखों से देखते ।

इसे सबसे पहले 2007 में संयुक्त राज्य अमेरिका के कई शहरों में लॉन्च किया गया था, और तब से दुनिया भर के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल करने के लिए इसका विस्तार किया जा रहा है ।

गूगल स्ट्रीट व्यू में तस्वीरें कहां से आती है?

Street View पर फ़ोटो Google और Contributor के माध्यम से आती है। Google का एक कार चलाता है जो Street View के लिए फ़ोटो एकत्र करता है, जिसमें Contributor के फ़ोटो अपलोड करने के लिए 360 कैमरा कनेक्ट करते हैं।


कैसे इस्तेमाल करें?

1. Google Street View App Download कर के

1- आप Google Street View को अपने Android फोन पर Play store से डाउनलोड कर के Street View देख सकते हैं।


2- आप Google Maps में जा कर Street View पर क्लिक कर भी Street View देख सकते है।

Google mobile street view


2. Computer/Laptop

सबसे पहले आपको Google Maps के Official Website पर जाएँ।


अब आप Street View पर क्लिक करें जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है।

Google Street View in computer

अब आपको जिस किस भी रास्तो पर Street View है। वो highlighte हो गया है, उस पर क्लिक कर के देख सकते है।


active street view

Read More :- Vpn Kya Hai ye Kaise Kam Karta Hai


हमरी ये पोस्ट Google Street View क्या है?  पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको इसमें कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है। आशा है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top