Vpn Kya Hai Kaise Kam Karta Hai - इसके फायदे और नुकसान

0

 Vpn Kya Hai | VPN क्या है? | 5 Apps Free Vpn for Mobile and Laptop

Vpn Kya Hai

Vpn Kya Hai :- VPN (Virtual Private Network) यैसे नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जो आपके Unsecured Network को Secured Network करता है। जिससे Users की Location और Identity छुप जाती है ,और Vpn Users की पहचान को गोपनीय रखता है , जिससे Users की Data हैक होने से बचता है।


Vpn कैसे काम करता है?

यह एक Remote Server है जिसको Vpn Host द्वारा रन किया जाता है, जो नेटवर्क को Redirect करके Users के IP Address को छिपा कर के नई IP Address Create कर देता हैं। आमतौर पर कहे तो जब आप Online Surfing करते है तब Vpn का Server आपका Data Storage बन जाता है, जिससे आपके Internet Service Provider (ISP) और दूसरी थर्ड पार्टीज को यह पता नहीं चल पायेगा की किस वेबसाइट पर Visit और कौन सी डाटा send and receive कर रहे है।

Vpn कैसे काम करता है?


VPN से गोपनीयता के रूप में क्या छुपाया जा सकता है?

1. Browsing History

यदि आप वीपीएन का उपयोग नहीं करते हैं और और इंटरनेट ब्राउज़र पर कुछ भी खोज करते हैं, तो आपका Internet service provider (ISP)और ब्राउज़र को आपकी गतिविधि का पता लगता है। इसके साथ ही आप किन-किन वेबसाइटों पर गए हैं, वे आपकी सर्च हिस्ट्री भी अपने पास रखता हैं।

2. IP Address और Location

यदि कोई आपके IP Address को ट्रेस करता है तो वह यह पता लगा सकता है कि आपने इंटरनेट पर क्या Search किया और Searching के दौरान आपका Location क्या था। लेकिन जब आप कोई VPN के IP Address का उपयोग करता है तो वह आपकी Location और आपकी गोपनीयता की सुरक्षा करता है|

3. Protect your Data

अगर आप किस Public Wifi से जुड़े है तो Hackers आपकी डाटा को चुरा सकता है। लेकिन जान आप VPN का उपयोग करेंगे तो Hackers आपके Data को चुरा नहीं पायेगा।

4. Banned websites Visited

अगर आपके देश में कोई वेबसाइट बन हो तो आप वपन का उपयोग कर के उस वेबसइट को विसिट कर सकते है।

Read More:- Most Interesting Facts In Hindi


Computer and Mobile के लिए Free Vpn Software/apps

Computer Mobile
1. Hotspot Shield 1. Thunder vpn
2. OpenVPN 2. SaferVPN
3. CyberGhost 3. NordVPN
4. Total VPN 4. TIger VPN
5. Zenmate 5. ExpressVPN


हमरी ये पोस्ट  Vpn Kya Hai पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको इसमें कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है। आशा है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top