Hindi Shayari on Life हिंदी भाषा में कविता का एक रूप है जो जीवन के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करती है। ये शायरियां अक्सर मानवीय भावनाओं की जटिलताओं और जीवन में हम जिन विभिन्न अनुभवों से गुजरते हैं, उन्हें व्यक्त करने के लिए लिखी जाती हैं। हिंदी भाषा अपनी समृद्ध शब्दावली, अभिव्यंजक वाक्यांशों और सुंदर कल्पना के लिए जानी जाती है, जो इसे कविता की कला के लिए उपयुक्त बनाती है।
जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है, और Hindi Shayari on Life इन अनुभवों का सार पकड़ती है। वे अक्सर जीवन की चुनौतियों को प्रेरित करने और परिप्रेक्ष्य प्रदान करने के लिए लिखे जाते हैं। ये शायरियां Love, Friendship, Relationships, Success, Luck and Happiness की तलाश जैसे विभिन्न विषयों को छूती हैं।
Hindi Shayari on Life भारतीय संस्कृति में अभिव्यक्ति का एक लोकप्रिय रूप है, और उन्हें अक्सर दोस्तों और परिवार के साथ सुनाया या साझा किया जाता है। वे विभिन्न माध्यमों में पाए जा सकते हैं, जैसे किताबें, वेबसाइट, सोशल मीडिया और यहां तक कि ग्रीटिंग कार्ड पर भी।
संक्षेप में, Hindi Shayari on Life मानवीय भावनाओं और अनुभवों की जटिलताओं को काव्यात्मक और सार्थक तरीके से व्यक्त करने का एक सुंदर तरीका है। वे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और दिल की गहरी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए भाषा की शक्ति की झलक प्रदान करते हैं।
2 Line Hindi Shayari on Life
मेरे दोस्त कहते है किसी और से सेटिंग कर ले भूल जाएगाउसे पर उन्हें कोन समझाए उससे ज्यादा कोई खास नहीं लगती!!
बेहद मोहब्बत करता है वो मुझसे,बस अपने वक्त और जरूरत के हिसाब से!!
जो सबसे छुपाती फिरती है वो लड़की,अपने दोस्त के गले लग सब बता देती हैं!!
बहुत भीड़ थी उसके दिल में,हम खुद ना निकलते तो निकाल दिए जाते!!
न ज़ख्म भरे, न शराब सहारा हुई,न वो वापस लौटीं न मोहब्बत दोबारा हुई!!
याद करते हे हर पल, हम तुम्हें इबादत की तराह,जरा हमें अपना बना कर तो देखो।
मैं तुमसे फिर कभी नहि मिलूँगाअब और ज़िल्लत नहि झेलूँगा!!
मुझे तुमसे कुछ बात करनी थीख़ैर छोड़ो वो बात अब नहि बोलूँगा!!
मजबूरियां न सुनाओ तुम,ये कबूल करो की बेवफा हो!!
अपनी रहमत के खज़ानों से अता कर मौलाख़्वाब औकात में रहकर नहीं देखे जाते!!
तेरा जैसा कोई मिला ही नहींतेरा जैसा कोई मिला ही नहींकैसे मिलाता था ही नहीं!!
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा तो हम मदहोश हो गएजब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं तो हम बेहोश हो गए!!
हमें मालुम था अपनी दिल्लगी का नतीजातभी मोहब्बत से पहले शायरी सीखी थी हमने!!
ना पूछ मेरे सब्र की इन्तहा कहाँ तक है,तू सितम कर ले तेरी ताक़त जहाँ तक है !!
ये किस तरह ताल्लुख आपका मेरा साथमुझे ही छोड़ के जाने का मशवरा मेरे साथ!!
ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइशहर जन्म तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश!!
इतना प्यार हो गया है तुमसे ,जहाँ भी प्यार की ,बातें होती हैं ,तुम ही तुम याद आते हो!!
औकात से ज्यादा मोहबत करलीइसीलिए बर्दास्त से ज्यादा दर्द मिल रहा है !!
कहां मिलता है ऐसा शक्स जो किसीएक का होकर रहे किसी एक से बातें करे.!!
सच्चे प्रेम की कोई समाप्ति तिथि नहीं होती,संयोग और वियोग ये दोनो ही अवस्था में समान रहता है। - Lord Krishna
एक तुम्हें ही देखने की चाह,,तन्हा रखती है ख्यालों की भीड़ में भी !!
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिलगी के लिएहर कोई मोहब्बत ढूढ़ रहा है अपनी लाइफ के लिए
सुनो लड़कों,लड़कियां वही बेवफा होती है जिनको चॉकलेट खिलाई जाती हैनमक वाले निवाले खिलाओ जीवन साथी बन जाएगी !!
मैं इसलिए तो तेरे गले नहीं लग रहा,तू बदल गया हैं पर, मुझे नहीं लग रहा !!
मेरे अच्छे वक्त में तू ही तो मेरे करीब था,मैं बहोत उदास हूं, क्या तुझे नहीं लग रहा।
किसी गली में किराए पे घर लिया उसने,फिर उस गली में घरों के किराए बढ़ने लगे।
Read More :- Motivational Quotes in Hindi
अदावत भी तुम हो ,इनायत भी तुम होतड़पती हुई दिल की चाहत भी तुम हो !!सनम ख्वाब तेरे सजाते हैं हमठहरी हुई दिल की हसरत भी तुम हो !!कहीं आज सज़दा जो करने लगे हमदुआ हो मेरी तुम, इबादत भी तुम हो।
न ज़ख्म भरे, न शराब सहारा हुई,न वो वापस लौटीं न मोहब्बत दोबारा हुई
ना पूछ मेरे सब्र की इन्तहा कहाँ तक है,तू सितम कर ले तेरी ताक़त जहाँ तक है !!
तारीफे फिर सुन रहा हूं मै कुछ लोगो सेलगता है फिर किसी को मुझसे काम पड़ने वाला है.
मैंने कब कहा के मुझकों अबके अब समझ के देख.फ़ुर्सत मिले दुनियां से मुझकों तब समझ कर देख.तू है अगर हवा तो मुझे परिन्दा मान ले...तू है अगर दरिया तो मेरी तलब समझ कर देख...तू है अगर तू ही है मेरी नज़र में बस.मेरी सबरे ख़ामोशी का शवव समझ कर देख...मैं कहती हूं इश्क़ ही हो जायेगा मुझसे.तू मेरी किसी ग़ज़ल का मतलब समझ कर देख...है आरजू अगर आरजू को आरजू ही रख.तन्हाइयों में जीने का अदब समझ कर देख..
दिल उदास है बहुत कोई पैगाम ही लिख दोतुम अपना नाम न लिखो, गुम-नाम ही लिख दोमेरी किस्मत में ग़म-ए-तन्हाई लेकिनतमाम उम्र न लिखो मगर एक शाम ही लिख दोज़रूरी नहीं कि मिल जाये सुकून हर किसी कोसरे-ए-बज़्म न आओ मगर बेनाम ही लिख दोये जानती हूँ कि उम्र भर तनहा मुझे रहना हैमगर पल दो पल, घङी दो घङी, मेरे नाम ही लिख दोचलो हम मान लेते हैं कि सज़ा के मुस्तहिक ठहरे हमकोई इनाम न लिखो कोई इलज़ाम ही लिख दो।.
लोग समझते हैं के मैं तुम्हारे हुस्नपर मरता हूँअगर तुम भी यही समझती हो तोसुनो....जब हुस्न खो दो, तब लौट आना
Read More :- Instagram Bio For Boys in Hindi
यूं बेवजह ही लिखी गई थी वो अधूरी कहानी..काश हम-तुम कभी मिले ही ना होते..
दुनिया में मिल जायेंगे आशिक कईपर वतन से हसीं सनम नहीं होता
मैं नहीं तो चल कोई और सहीपर तू नहीं तो अब कोई नहीं...
परेशान करता था ना मेरा बोलना तुम्हेतो अब बताओ पसंद आई मेरी ख़ामोशी...
कहां मिलता है ऐसा शक्स जो किसीएक का होकर रहे किसी एक से बातें करे
जितना अपनी तकदीर में लिखा है।वो ज़रूर अदा होता है
तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी।
सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे,जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा।
हमारी तरफ अब वो कम देखते हैं,ये वो नजरें नहीं जिनको हम देखते हैं।
मुझको छोड़ने की वज़ह तो बता दे,मुझसे नाराज़ थे या मुझ जैसे हजारो थे !!
मोहब्बत को लिबास नहीं जो रोज बदला जाएमोहब्बत एक कफन है जो पाहन के उतारा नहीं जा सकता !!
उसे कहा था कि हम सिर्फ मौत ही अलग कर सकती हैफिर कल मुझे मौत आई उसकी जिंदगी में एक नया शक्स बनकर !!
अपने जज़्बात तुझसे क्या कहूँ,दिल में दबी है जो बात तुझसे क्या कहूं !!
सुकून मिल गया बदनाम होकार,हर इल्जाम पे बेजुबान होकार,लोग पढ़ लेंगे आपकी आंखों में मोहब्बत मेरी !!
Long Hindi Shayari on Life
हैरानी हुई की इंतज़ार था आपकोहमाराबस हम भी देख रहे थे ,की क्या आपको ख्याल है हमारा
बस यूही छोड दिया उसने मुझेहाय अफसोस उसने मुझे आज़मायाभी नही...
जनाब ...आजकल ज़िंदगी के उस दौर सेगुज़र रहे है...जहां हंसना भी जबरदस्ती पड़रहा है ....
दवा असर ना करे तो नज़रउतारना भी जानती हैमाँ है जनाब, वो कभी हारनहीं मानती हैं
मैंने गीले तकिये से किया है इज़हार रात भर ,इक तेरे Massage का किया है इंतज़ार रात भर .रात भर मेरी आँखें दो वजह से भरी रही ,एक तेरी याद दूसरा मैं था बीमार रात भर !!
जितनी मोहब्बत हमें है उनसेउतने लफ़्ज़ नहीं है हमारे पासमेरे जज़्बात जो समझ सकेइतना वक्त नहीं है उनके पास !!
सुकून मिलता हैजब उनसे बात होती हैहजार रातो में वोएक रात होती हैनिगाहे उठा कर जबदेखता है वो मेरी तरफमेरे लिए वही पलपूरी कायनात होती है!!
मेरे प्यार की वो हद पुछते है,दिल में कितनी जगह है ये पूछते हैं,चाहते हैं हम उन्हीं को क्यो इतना,इसकी भी वो वजह पूछे है
जो दिल को अच्छे लगते है,उन्ही को अपना कहता हूँमुनाफा देखकर रिश्तों,की सियासत नहीं करता
हम किसी से खुशियां मांगेये हमें मंज़ूर नहीं,,,मांगी हुई खुशियों सेकिसका भला होता है !!
किसी ने सही काहा हैमिलता तो बहुत कुछ हैं ज़िन्दगी मेंपर हम गिनती उसी की करते हैंजो हासिल ना हो सका .....
Read More :- Attitude Shayari 2 Line in Hindi
जो नहीं होता है उसका ही ज़िकर होता है ,हर इक सफ़र में मेरे साथ में घर होता है ,मैं इक फ़कीर से मिलकर ये बात जान गया ,दवा से ज़्यादा दुआओं में असर होता है।
मोहब्बत है तुमसेइसलिए खूबसूरत लगती होखूबसूरत हो इसलिएमोहोब्बत नही है !!
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी सेइश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगाटूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथो सेकिसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पयेगा !!
थोड़ी और चढ़ने दो शराब मुझेफिर उसकी ओर मेरी कहानी बताऊंगाकुछ किस्से पुराने कुछ नए सुनाऊंगाबिताए साथ जो पल उनकी बाते सुनाऊंगाउन लम्हों की यादों से महफिल को सजाऊंगाफिर उसकी आंखों में आंखें डाल देखे जो सपनेउन सपनो की दुनिया में खो जाऊंगामेरी ओर उसकी प्यार की कहानी बताऊंगा !!
कैसे उसने ये सबकुछ मुझसे छुपकर बदलाचेहरा बदला, राश्ता बदला, बाद में घर बदलामैं उसके बारे में ये कहता था लोगो सेमेरा नाम बदल देना वो शख्स अगर बदला!!
मोहब्बत हद से ज्यादा हो तोधीरे धीरे बढ़ने लगती है दूरियां ,दिल को तबाह करने के बादलोगों को याद आती है उनकी मजबूरियां !!
बात इतनी-सी है कितुम बहुत दूर होते जा रहे होऔर हद ये है कितुम ये मानते भी नहीं!!
मैं अगर तड़पु तो तड़पू.. तुम न मेरे लिए तड़पना,तुम जो तड़पे तो मसगुर हो जाऊंगा मैं,मैं अगर देखू तो देखू... तुम ना मुझको देखना,तुमने जो देखा तो नजरो से बहुत दूर हो जाऊंगा मैं,मैं तुमको चाहूं तो चाऊं . तुम ना मुझे चाहना,तुमने जो चाहा तो... में बहुत मगरुर हो जाऊंगा मैं.!!
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो.कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.
है तन्हा सी ज़िंदगी तेरे बिन,उस तन्हा लम्हे की बात तुझसे क्या कहूवो मासूम सा मुस्कराता चेहरा तेरा,उस हसीन पल की मिठास तुझसे क्या कहूँ,यूं तो दिल में दबे हैं सवाल कई,कैसे करूं इजहर तुझसे क्या कहूं,रब से मांगी है तुझे पाने की मुराद,तेरी जुदाई के दर्द का एहसास तुझसे क्या कहूँ,निगाहों में है बस एक तस्वीर तेरी,इस पागल दिल को है तेरी तलाश तुझसे क्या कहूँ,क्यों दिल सुनता है तेरी हर बात,वो उनको अल्फाज़ तुझसे क्या कहूँ !!
लबों पे दिन रात सिर्फ तेरा ही नाम होता है,आंखों में सिर्फ साथ गुजरा साम होता है।ख्वाब देखते रह गए आज तक उन्हें पाने का,इसी कोशिश में हम खुद को भुलाने लगते हैं,भूलने से ज्यादा वो याद आने लगते हैं।
मैंने ख्याल छोड़ दिया खुद को आजमने का,उनसे कैसा रिश्ता था मेरा ये समझ न पाया,उनको दिल में रखने का फैसला बदला न पाया।मौका मिला ना कुछ इस दिल को समझने का,
तुझे पता नहीं तू मेरे लिए क्या हैतू है करार मेरी बेकरारी कासिला है मेरे इंतजार कावजह है मेरी बेचानी कीधड़कन है मेरी सांसों कीतमन्ना है मेरे इरादो कीसौगत है मेरे प्यार कीनूर है मेरी आत्मा कीकुछ तो खास है तुझमेतू जान है मेरे जिस्म की !!
जादू सनम का ऐसा छाया कि कुछ और नजर ना आयासनम की आंखों का जादू जिसने हमें मदहोश कर दियासनम की सूरत देखने के लिए बेचे हैं निगाहेंहर जरा-जर्रे में उनका चेहरा नजर आया !!
तुझे बाहों में भरने को दिल चाहता है,तुझे टुट कर चाहने को दिल चाहता है,कश! दूर हो जाए ये फसले दरमियान हमारे,कि तुझे जी भर कर देखने को दिल चाहता है !!
आंखों में जो नूर ना होता,तन्हा दिल मजबूर न होता,हम आपको खुद गुड नाइट कहने आ जाते ,अगर आपका आशियाना हमसे दूर न होता !!
लगता है काला जादू करवाना पड़ेगाउसकी यादों का भूत भगाना पड़ेगाजब कदर नही है उनको मेरे प्यार कीभूलना मुस्किल हैं पर भुलाना पड़ेगा!!
जब तक जिएंगे प्यार करेंगे बार-बार,जब तक जिएंगे प्यार करेंगे बार-बार।अगर मर भी गए तो इंतजार करेंगे हरिद्वार !!
उनकी खुशबू बस गई है सांसो में इस कादरखोया रहता हूं मैं हर घड़ी हर पहरइतने करीब आए थे वो मेरे दिल केमेरी मोहब्बत पे होने लगा था एक अजनबी सा असर।
नफरत की दुनिया में हम मोहब्बत ढूंढ़ने चलेइश्क से अंजान हम दिल्लगी कर बैठेजुदा होके भी मिलाने का ख्वाब बनाने लगेकंबख्त कैसे समझा इस दिल को वो अब किसी और की हो चुकी है!!
दुआ करती हूँ तुझे दुनियाँ कि सारी खुशियाँ नसीब हो जायेलेकिन...जैसी मोहब्बत मैने तुझसे की है,,तू ऐसी मोहब्बत के लिए तरस जाये!!
तरसती हुई मोहब्बत पेइतवार आया है,बिछड़ने के बाद हमे खुशियांरास आया है!!
तेरी मोहब्बत की तलब थीइसलिए हाथ फैला दिए,वरना हमने तो अपनीज़िन्दगी की भी दुआ नहीं माँगी!!
दिल लगा, के बस, दिल्लगी हुईउदास था जब उससे,दोस्ती हुईकौन उसकी आंखों में, डूबा हैखुशी में किस से, खुदखुशी हुईझरनों ने किस से, दोस्ती की हैफूलों से किस की, दुश्मनी हुई!!
काश तू मेरी जिंदगी में आई नहीं होती,ये चांद ये तारे ये खुदाई नहीं होती,मैं तुम्हें हदें तोड़ कर प्यार करता,अगर तू मुझसे परायी न होती !!
अगर हमारा अंदाज़ को देखनाअसमान को कहो थोड़ा या झुक जाएअगर हमारी मोहब्बत को देखना है तोअपनी यादो को कहो थोड़ा रुक जाए !!
नहीं सामने ये अलग बात है।नहीं सामने ये अलग बात है।मेरे पास है तू, मेरे साथ है।तेरा नाम मैंने लिया है यहाँ ,मुझे याद तूने किया है वहा,नहीं सामने ये अलग बात है।पर तू मेरे पास है, मेरे साथ है !!
उनको मेरे इंतजार पे यकीन न थामेरी नजरो में उन जैसा कोई हसीन न थामेरे इश्क़ और लहू जुदा हो रहे हैं मुझसेउनके शिवा कोई मेरा जा-नशीन भी तो ना था !!
उतरा है मेरे दिल में कोई चांद नगर से,अब खौफ नहीं कोई अंधेरों के सफर से,वो बात है तुझ मैं के कोई तुझसा नहीं है,ऐ काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से !!
तेरी एक हंसी पे ये दिल क़ुर्बान कर जाऊ ,ऐतराज़ ना हो अगर तो तेरा दिल चुरा ले जाओ,आखो से आंसू में न बहाने दू कभी,तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाओ।
जैसे दब्बे शब्दों को है लामो का प्यारवैसे सूखे पतों को है बरसात का एहसासजैसे अमावस को है चांदनी के प्यारवैसे हमारी रूह को है तुम्हारी रूह का एहसास !!
हम तो एक मुसाफिर है तेरी रहगुजर के?सोचा न था तेरी बस्ती में अपना कभी मकान होगा?तेरी रहमत के किस्से किस जुबान से कहूं?जिसे तेरी कदर हो, भला कैसे वो फना होगा !!
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी सेइश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगाटूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथो सेकिसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पयेगा!!
आप तो मंजिल को मुश्किल समाजते हैंहम आप को मंजिल समाजते हैं,बड़ा फ़र्क है आपके और हमारे नज़रिए मेंआप हमको सपना और हम आप को अपना समाजते है
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूं,अपने दोस्तों को क्या उपहार दूं,कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवते,जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूं...
कभी किसी से प्यार मत करना,हो जाए तो इंकार मत करना,चल सके तो चलना उसकी राहों पे,वरना उही किसी की जिंदगी खराब मत करना..!!
गा सकु तुम्हारे नगमे वो साज़ कैसे लाऊं,सुना सकु कुछ तुम्हें वो अंदाज कैसे लाउ।यू तो चांद तारो की तारीफ करना आसान है,कर सकु तुम्हारी तारीफ,वो अल्फाज़ कैसे और कहाँ से लाऊ।
प्यार करना हमें भी सिखाओ जरा,उस दिल के कोने में हमको भी बिठाओ तो जरा,हम तुम्हारे दिल में है या नहीं ,ओठो से ना सही, आंखों से तो बता दो जरा !!

