Hindi Motivational Shayari
जिंदगी में पराया कोई नहीं होता,
सिर्फ मन का वहम है
भरोसा रुका तो
इंसान पराया हो जाता है
और सांसे रुकी तो शरीर।
हम दुनिया में खाली हाथ आते हैं
और खाली हाथ ही चले जाते हैं
लेकिन उसके बीच के गैप को
ईमानदारी से जीना सीखो
जब टाइम देखने का भी टाइम ना मिले
तब समझो कि जिंदगी में कुछ उखाड़ रहे हो
औरों के दम पर अगर उड़ कर दिखाओगे
तो अपने दम पर उड़ने का हुनर भूल जाओगे।
आंखों से जब भरोसे का चश्मा उतरता है
तब समझ में आता है कि दुनिया आखिर क्या चीज है
हाथ जिसका भी पकड़ो पूरी उम्र के लिए पकड़ना
क्योंकि जिंदगी पार करनी है सड़क नहीं।
लोग अक्सर आवाज ऊंची करते हैं
लेकिन ताकत लफ्जों में होती है
याद रखिएगा
बारिश के पानी से फसल उगती है
बाढ़ के पानी से नहीं।
अब डूबने का क्या खौफ प्रभु
जब नाव भी तेरी दरिया भी तेरा
लहरें भी तेरी और हम भी तेरे
जरूरी नहीं है
कि सभी लोग हमें समझ पाए
तराजू वजन बता सकता है
उसकी क्वालिटी नहीं।
Hindi Motivational Shayari For Success
परेशान मत हुआ करो सब की बातों से
कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए होते हैं।
अपनी अंतरात्मा को छोड़कर
किसी के आगे मस्तक मत झुकाओ
ईश्वर तुम्हारे अंदर ही विद्यमान है
इसका अनुभव करो
जिसे हम किस्मत का लेख कहते हैं
वो वास्तविकता में किस्मत का लेख नहीं होता
बल्कि हमारे साथ की गई लोगों की चालाकियां होती है।
जरूरत से ज्यादा
चतुर बन जाना
नासमझ लोगों की निशानी होती है।
माना मेरे पापा गरीब है
पर उनका बेटा अमीर होकर दिखाएगा
आपके डिग्री सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है
जनाब
असली शिक्षा आपके व्यवहार से दिखती है।
शेर चाहे किसी भी नस्ल का हो,
कुत्तों पर हमेशा भारी पड़ता है
ईश्वर को आखरी उम्मीद नहीं
पहला भरोसा बनाइए
इतना तो मकड़ी भी अपने
जाल में खुद नहीं उलझती
जितना आदमी
अपने ख्यालों में उलझ जाता है
अगर आपकी लाइफ में कोई ऐसा है जो कहे
कि तू चिंता मत कर मैं हर तरीके से तेरे साथ हूं
तो आपने अपनी जिंदगी में सच्चे रिश्ते कमाए हैं
Best Hindi Motivational Shayari
अगर कोई आप पर
आंख बंद करके भरोसा करें
तो आप उसका भरोसा तोड़कर
उसे ये एहसास मत दिलाओ
कि वो अंधा है।
बहुत ज़रूरी है
जिंदगी में थोड़ा खालीपन
क्योंकि यही वो समय है
जहाँ हमारी मुलाकात
'हमसे' होती है
मुश्किलें हमेशा बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है,
क्योंकि वो लोग ही उन्हें बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं
Read More :- 300+ Motivational Quotes In Hindi
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्यम भी तुम
कोई हमारा बुरा करना चाहता है
तो ये उसके कर्मों में लिखा जाएगा
हम क्यों किसी का बुरा सोच कर अपना
कर्म और वक्त दोनों खराब करें
पता नहीं क्यों
लोग रिश्ता छोड़ देते हैं
मगर जिद नहीं छोड़ पाते
किसी ने पूछा
सब जानकर भी चुप कैसे रहते हो
मैंने कहा,
कोई अपने मतलब के लिए
कितना गिर सकता है
बस ये देखना चाहता हूं
Mlm Hindi Motivational Shayari
टेंशन डिप्रेशन और बेचैनी
इंसान को तभी होती है
जब वो खुद के लिए कम
और दूसरों के लिए
ज्यादा सोचता है
अच्छे इंसान की सबसे
पहली और सबसे आखरी
निशानी ये है
कि वो उन लोगों की भी
इज्जत करता है
जिससे उसे किसी किस्म के फायदे की
उम्मीद नहीं होती
कुछ गलतियों को माफ करना
आप की सबसे बड़ी गलती होती है।
लोग आईना कभी नहीं देखते अगर आईना में
चित्र की जगह चरित्र दिखाई देता तो
दिन में एक बार अपने दिल की अदालत में
जरूर जाया करो सुना है
वहां कभी गलत फैसले नहीं होते
वो आपके साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं
इस बात पर हैरान होने के बजाय
आप ये सोचिए
कि आप अपने साथ वो सब
होने क्यों दे रहे हैं
आपकी समस्याएं अपने आप
सूलझना शुरू हो जाएगी
English To Hindi Motivational Shayari
प्रसन्नता वह दवाई है
जो दुनिया के किसी बाजार में
नहीं मिलती वह सिर्फ
आपको आपके अंदर ही मिलती है
आप डिप्रेस्ड नहीं हैं,
आपके पास उद्देश्य की कमी है
एक व्यक्ति जिसके जीवन में उद्देश्य है,
वह डिप्रेस्ड नहीं हो सकता
क्योंकि उसके
पास आगे बढ़ने का कारण होता है
अपने जीवन का उद्देश्य तलाशो
स्वभाव रखना है
तो उस दीपक की तरह रखिए
जो बादशाह के महल में भी
उतनी ही रोशनी देता है
जितनी कि किसी गरीब के झोपड़े में
जिंदगी का एक मंत्र याद कर लो,
मैं तब तक कोशिश करूंगा
जब तक मैं जीत नहीं जाता
चाहे आप में कितनी भी
योग्यता क्यों न हो,
केवल एकाग्रचित्त होकर ही
आप महान कार्य कर सकते हैं
दर्द ना होता तो खुशी
की कीमत ना होती
अगर मिल जाता सब
कुछ केवल चाहने से
तो दुनिया में
ऊपर वाले की जरूरत ना होती
Hindi Motivational Shayari For Student
किसी ने मुझसे पूछा,
आपका चरित्र इतना पवित्र क्यों है
मैंने कहा
जिसने जैसा सोच लिया
हम वैसे हैं
बाकी मेरा रब जानता है,
हम कैसे हैं
किसी की सलाह से
रास्ते जरूर मिलते हैं
लेकिन मंजिल तो खुद की
मेहनत से ही मिलती है
आपका Past आपके दिमाग में है
और आपका भविष्य आपके हाथ में है
जिस इंसान का प्यार कभी नहीं
बदलता
उसे माँ कहते हैं
आदमी साधनों से नहीं
साधना के श्रेष्ठ बनता है
आदमी भवनों से नहीं भावना
से श्रेष्ठ बनता है
Hindi Motivational Shayari Life
आदमी उच्चारण से नहीं
उच्च आचरण से श्रेष्ठ बनता है
अपने खिलाफ बात
खामोशी से सुन लो
यकीन मानो
वक्त बेहतरीन जवाब देगा
कमजोर होते हैं कुछ इंसान
जहां गुस्सा आना चाहिए,
वहां रो देते हैं
मिट्टी से भी यारी रख
दिल से दिलदारी रख
किसी की बातों से चोट न पहुंचे
इतनी समझदारी रख
पलभर ये जोश जवानी का
बुढ़ापे की भी तैयारी रख
दिल सबसे मिलता नहीं है
फिर भी जुबान अपनी प्यारी रख
Read More :- 2 Line Love Shayari In Hindi
जो व्यक्ति
अपने पास होने वाली
चीजों से संतुष्ट नहीं है
उसे भविष्य में
मिलने वाली चीजों से भी
कभी संतोष नहीं होगा
Hindi Motivational Shayari Collection
आप बस खुद को
प्यार करना सीख लो
दूसरों का
प्यार पाने के चक्कर में
आप खुद को
प्यार करना ही भूल जाओगे
अपने मन की किताब को
ऐसे व्यक्ति के पास ही
खोलना चाहिए
जो पढ़ने के बाद
आपको समझ सके
ज्यादा सीधापन भी ठीक नहीं है,
वरना लोग सिर्फ फायदा उठाएंगे
इस कांटो भरी दुनिया में
इमोशनल लोग पानी के गुब्बारे जैसे हैं
जिन्हें चालाक लोग फोड़ देते हैं
रोटी से विचित्र कुछ भी नहीं
इंसान इसे पाने के लिए भी दौड़ता है
और पचाने के लिए भी दौड़ता है
कुछ लोग आप से नफरत
इसीलिए करने लग जाते हैं
क्योंकि आपकी
सही बात उन्हें कड़वी लग जाती है
पेंशन सिर्फ चंद हजार रुपए
नहीं होती
बल्कि एक चादर होती है
बुढ़ापे की
जिससे एक रिटायर आदमी
अपने इज्जत को ढकता है
ताकि उसके बच्चे
उसे बोझ ना समझ सके
Suvichar Hindi Motivational Shayari
उन गलतियों की
कभी माफी नहीं होती
जहां आप जानते हैं कि
क्या सही है क्या गलत है
लेकिन जानते हुए भी
गलत का चुनाव करें
कोशिशों की जिद पर चलिए
सफलता का ख्वाब
हकीकत में बदल जाएगा
कभी-कभी मन में
ये विचार आता है कि
तोता तो मिर्ची खाकर भी मीठा
बोलता है
और इंसान चीनी खाने के बाद भी
इतना कड़वा कैसे बोल लेता है
खुद से जीतने की जिद है मेरी
मुझे खुद को हराना है
मैं भीड़ नहीं हूं दुनिया की
मेरे अंदर ही जमाना है
Motivational Shayari In Hindi
आप किसी को भी
अपनी जिंदगी का
सबसे जरूरी हिस्सा मत बनाएं
क्योंकि जब वो इंसान बदलता है
तो आप उनसे नफरत नहीं करते
बल्कि अपने आप से
नफरत करने लगते हैं
एक पल के लिए मान लेते हैं
कि किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते
लेकिन आप फैसले तो लीजिए
क्या पता किस्मत ही बदल जाए
आप कितने भी अच्छे हो चाहे आप
कितना भी अच्छा काम कर लो
पर एक बात हमेशा याद रखना
आपको जो गलत समझता है
वह मरते दम तक आपको गलत
ही समझेगा क्योंकि किसी के नजर का
इलाज किया जा सकता है
लेकिन नजरिए का नहीं
Read More :- 2 Line Hindi Attitude Shayari
अगर ईश्वर ने आपसे वो ले लिया
जिसे खोने कि आप
कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे
तो अवश्य वो कुछ ऐसा भी देगा
जिसे पाने का
आपने कभी सोचा भी नहीं होगा
Success Motivational Shayari In Hindi
सांसो का
रुक जाना ही मरना नहीं है
वो हर व्यक्ति मरा हुआ है
जो सही को सही
और गलत को गलत
बोलने की ताकत नहीं रखता
कुछ लोगों को ऊंचाई पर
पहुंचने की इतनी जल्दी रहती है
कि वो छोटे लोगों का
हाथ पकड़ने की बजाय
बड़े लोगों का
पांव पकड़ना पसंद करते हैं
ज्ञान, गुण, बल और भक्ति
अगर सरलता से एक जगह रह सकते हैं,
तो ऐसे प्राणी साधु जगत में
हनुमान कहलाते हैं
जब लोग आपको गलत
बोलकर तोड़ना चाहे
तब खुद से एक बात बोलना
मैं गलत नहीं भीड़ से अलग हूं
जिंदगी में चाहे आप 10 बार फेल हो जाओ
या 100 बार फेल हो जाओ पर कसम खा लो
कि अपनी जिंदगी में आम आदमी बन कर नहीं जीना है
Motivational Shayari In English
लोग कीचड़ से बच कर चलते हैं
ताकि कपड़े खराब ना हो जाए
और कीचड़ को घमंड होने लगता है
कि लोग उससे डरते हैं
हमारे इर्द-गिर्द भी कुछ लोग
इसी गुरुर में रहते हैं
आप अपने आप को
दुखी बना लो या मजबूत बना लो
दोनों में मेहनत एक बराबर लगती है
अब मर्जी आपकी है
कि आप खुश रहना चाहते हो
या दुखी रहना चाहते हो
स्वीकार करने की
हिम्मत और सुधार करने की नियत हो तो,
इंसान बहुत कुछ सीख सकता है
संस्कार ही अपराध खत्म कर सकते हैं सरकार नही
और ये किसी दुकान पर नही परिवार के बुजुर्गों से मिलते है
क्या करूँ मैं, छोड़ नही सकता लक्ष्य को हासिल करना
क्योंकि अपनी सफलता पाने की एक बुरी आदत से मजबूर हूँ मैं
किताब को सबसे अच्छा दोस्त
इसीलिए कहा जाता है
क्यूंकि बुरे वक़्त में हो सकता है
सभी दोस्त आपका साथ छोड़ दे
पर किताब से मिला ज्ञान
उस वक़्त ना केवल आपका साथ देगा
बल्कि आपकी मदद भी करेगा
Love Motivational Shayari In Hindi
मेहनत करते समय अपने दिमाग में
यह तीन बातें जरूर रखना
पहला : अपना लक्ष्य
दूसरा : मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती
तीसरा : असंभव कुछ भी नहीं
चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैं
जो उम्मीद औरों से की थी,
वो चल अपने आप से करते हैं।
कुछ रिश्ते किराए के मकान की तरह होते हैं
कितना भी सजा लो कभी अपने नहीं होते।
जब तक रास्ते समझ में आते हैं
तब तक लौटने का वक़्त हो जाता है
यही तो जिंदगी है।
जहां आप कुछ नहीं कर सकते
वहां एक चीज जरूर करिए।
Read More :- 200+ Hindi Shayari on Life
वक्त गुजरता है,
गुजरता चला जाता है
आज जो गम और तकलीफ है
कल उसकी जगह खुशी होगी।
तुम ठीक हो ना
हां मैं बिल्कुल ठीक हूं
आजकल किसी से इतना
सुनना भी कितना सुकून देता है
Motivational Shayari For Students In Hindi
ये किताबें उतनी भी
पसंद नहीं,
लेकिन पढ़ लेंगे
सुना हैं माँ का सपना
यहीं पूरा करेगी।
काली रात सिर्फ
उन लोगों के लिए होती है
जिन्हें मेहनत वाली मोमबत्ती
जलानी नहीं आती
आप अपने जीवन के
HERO हैं,
और हर एक हीरो अपना
सपना खुद पूरा करता है
हम मोहताज़ नहीं किस्मत के
हम अपने दम पर बहुत कुछ
करना जानते हैं
परेशानी और दुख
में जो अनुभव और सीख मिलती है
वह सीख दुनिया का
कोई भी स्कूल नहीं दे सकता।
अपना दिल और भरोसा
किसी को मत देना
नहीं तो लोग
इसे तोड़कर ही वापस देते हैं।
उसूल और मान्यताएं
अगर अलग नहीं होते तो
दुनिया में ना कोई आस्तिक होता
ना कोई नास्तिक होता बल्कि
हर कोई वास्तविक होता।
Motivational Shayari English In Hindi
कुछ नही मिलता
दुनिया में मेहनत के बगैर
मेरा अपना साया
मुझे धुप में आने के बाद मिला
गलत होना गलत नहीं है
गलत तो तब है.
जब आप गलत होकर भी
खुद को गलत ना मानो।
जिस दिन ये जिंदगी
व्यर्थ दिखाई देनी शुरू पड़ जाए,
उसी दिन से असली जिंदगी शुरू होगी।
इस तरह हौसले आजमाया
करो मुश्किल देखकर भी
मुस्कुराया करो दो निबाले
भले ही कम खाओ लेकिन
अपने बच्चे को पढ़ाया करो
Motivational Shayari 2 Lines In Hindi
शिक्षा वो शेरनी का दूध है
जो पियेगा वही दहाड़ेगा।
यूँ ही नहीं आती,
खूबसूरती रंगोली में ।
अलग-अलग रंगो को
"एक" होना पड़ता है।
इस दुनियां में
दो ही ऐसे शक्स है जो आपको
खुद से ज्यादा कामयाब
देखना चाहते है
और वो है आपके माता पिता
कभी किसी के चेहरे की
मुस्कुराहट बनकर देखो
खुशी का पता नहीं
पर सुकून जरूर मिलेगा।
नया दिन है नई बात करेंगे
कल हार कर सोए थे आज फिर
नई शुरुआत करेंगे।
आज की मेहनत तुझे कल पहचान देगी
हर वो लंबी रात जो तूने मेहनत करके बिताई हैं
वो तुझे कल जरूर उसका इनाम देगी।
Success Shayari In Hindi 2 Lines In Hindi
अपने दिमाग को इस प्रकार तैयार
करो कि, वह हर एक परिस्थिति
में शांत रह सके।
ये किताबी नहीं
जीवन का गणित है
साहब
यहां दो में से एक गया
तो कुछ नहीं बचता
चाहे जीवनसाथी हो या दोस्त
जब तुम्हारे दिल में
किसी के लिए नफरत पैदा होने लगे
तो उसकी अच्छाइयों को याद करो
कड़वाहट कम होने लगेगी।
जिसको एक रुपए की भी कीमत
पता होती है, वह करोड़ों मिलने पर
भी कभी घमंड नहीं करता।
इसीलिए तो जमाने से अजनबी हूं मैं
कि फरिश्ते हैं सभी और आदमी हूं मैं।
बहुत मन करता है बारिशों में खेलने का
पर ना वो साथी रहे ना वो बचपन रहा।
जिंदगी में बहुत कुछ ऐसा भी है
जिसको देखने के लिए सिर्फ
आंखों की ही नहीं बल्कि एहसास
की भी जरूरत होती है।
जिन्हें अपनी जिम्मेदारी
समझ आ जाती है
उन्हें परेशानियां दूर दूर
तक नजर नहीं आती
Motivational Shayari In Hindi Text
प्रसन्नता का
सबसे आसान उपाय है,
ना किसी से अपेक्षा,
ना किसी से उपेक्षा।
दुःखी दिल पानी से....
भरे गिलास की तरह....
होता है, मामूली ठेस....
पर भी छलक पड़ता है....
या तो Risk उठाओ और आगे बढ़ो
या फिर Risk न उठाकर
अपने लिए खुद एक Risk बन जाओ।
Hindi Motivational Shayari In English
खुशी से काम करोगे तो खुशी और
सफलता दोनों मिलेगी, क्योंकि
इतिहास स्कूल के टॉपर नही बल्कि
जिद्दी लोग रचते है।
जो प्रयास करना नही जानते ,
उन्हें हर समस्या बड़ी लगती है,
याद रखिये
अपमान का बदला लड़ाई करके नही ,
सामने वाले व्यक्ति से
ज्यादा सफल बन कर लिया जाता है
तु गिरकर भी उठते रहना ,
कुछ भी हो बस चलते रहना,
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी,
अगर कोशिशों में जान है
तो किस्मत भी पलट जाएगी
आईने के सामने सजता है सवरता है हर कोई।
मगर आईने की तरह साफ दिल रखता नहीं कोई।
लोग किसी का दिया हुआ साथ तो भूल जाते हैं
लेकिन किसी का दिया हुआ धोखा नहीं भूलते।
Motivational Shayari Image In Hindi
मन खराब हो तो भी
खराब शब्द ना बोलें,
बाद में मन सही हो सकता है,
लेकिन बोले गए शब्द नहीं..!
मत सोच रे बंदे इतना जिंदगी के
बारे में जिसने जिंदगी दी है
उसने भी तो
कुछ सोच रखा होगा तेरे बारे में
हर काम आसान होगा
जब आपके माँ बाप का आशीर्वाद
आपके साथ होगा।
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं
अपने इरादों को
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे
नहीं हुआ करते।
2 Line Motivational Shayari In Hindi
मनुष्य के दिमाग में दो घोड़ेदौड़ते है
एक नेगेटिव और दूसरा पॉजिटिव,
जिसको ज्यादा खुराक दी जाएं
वो हमेशा जीतता हैं।
जिन्दगी में जब भी बड़ा मिल जाये
तो छोटे को कभी मत भूलना,
क्योकि
जहा सुई का काम है
वहां तलवार काम नहीं करती
अगर तुम्हें अपने जीवन के
सारे सवालों के जवाब चाहिए
तो यह सब सवाल
सिर्फ तुम अपने आप से करो!
सफल रिश्तो का ये उसूल है
बातें भूलिए जो फिजूल है।
मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
सच्चा दोस्त जितनी बार भी रूठे
उसे मना लिया करो
क्योंकि सच्चे मोती हर बार बिखरने
पर चुन लिए जाते हैं।
जीवन में प्रयास हमेशा करते रहिए
क्योंकि, लक्ष्य मिले या अनुभव
दोनो ही अमूल्य है।
नमक की तरह
कड़वा ज्ञान देने वाला ही
सच्चा मित्र होता है।
जीवन कठिन तब लगता है
जब हम खुद को बदलने के बजाय
दूसरों को बदलने की कोशिश करते हैं।
अपने स्वभाव को हमेशा
सूर्य की तरह रखिये,
न उगने का अभिमान,
न डूबने का डर
अपनी बातों से पलटने वाले लोग
सच में दिल से उतर जाते हैं।
दुनिया का यही उसूल है
जब तक काम है
तब तक तेरा नाम है
वरना दूर से ही सलाम है।
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नहीं आते हैं,
उन्हें पढ़ना पड़ता है।
मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन Hindi
इंसान वक्त उसी को देता है
जिसे वो देना चाहता है
बाकी सब बहाने हैं
कि वक्त नहीं मिलता।
सेवा सबकी करो
मगर आशा किसी से मत करो
क्योंकि सेवा का
सही फल में ही देता हूं।
जिम्मेदारियां भी खूब इम्तिहान लेती है
जो निभाता है उसी को परेशान करती है।
कर्मों से ही
इंसान की पहचान होती है
महंगे कपड़े तो दुकान में
पुतले भी पहनते हैं।
प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है,
हर किसी की क्षमता और कमजोरियाँ
अलग-अलग होती है
इसलिए न तो किसी और से
अपनी तुलना करें और न तो
किसी और के जैसा बनने की कोशिश करें











