Computer Tips And Tricks In Hindi | Awesome Internet Hacks to Make Your Life Better.
आज हम Computer Tips And Tricks In Hindi के पोस्ट में कंप्यूटर के कुछ टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानेंगे।
1. Browser को Notepad के रूप में इस्तेमाल करें
आपने इंटरनेट पर कुछ Search के लिए Browser( जैसे Chrome, Firefox, Microsoft edge आदि) का इस्तेमाल जरूर किया होगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि Browse भी Notepad की तरह काम करते हैं। Browser को Notepad के रूप में उपयोग करने के लिए, निचे दिया गया Code को Browser के Search bar बार में टाइप करना है।
data:text/html, <html contenteditable>
जब इस कोड को आप अपने Browser में इस्तेमाल करने के बाद कोई भी Browser एक साधारण Notepad या Text writer की तरह काम करने लगेगा । इसमें आप Font Style, Font size नहीं बदल सकते है । लेकिन फिर भी, जब आप जल्दी में हों तो Important notes को नोट करना जरुरी हो, तो आपको बस इतना करना है कि Browser पेज खोलें, Text type करें और इसे Save करने के लिए बस "Ctrl + S" दबाएं। जिसे आप क्रोम पर ओपन कर सकते है।
2. YouTube से कोई भी वीडियो आसानी से डाउनलोड करें।
YouTube दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो Upload की गई वेबसाइट है, जो Users को वीडियो देखने और अपलोड करने की अनुमति देती है,
YouTube ने अपने Users को बहुत से features दिए हैं, लेकिन वीडियो को फोन मेमोरी में डाउनलोड करने का नहीं दिया है।
हालाँकि YouTube ने YouTube app में डाउनलोड करने के लिए अनुमति दिया है जो की फ्री नहीं है। अगर आप YouTube app में वीडियो डाउनलोड करते है तो आप किसी दूसरे डिवाइस में शेयर नहीं कर सकते हैं।
इस Internet Tricks के बाद आपको YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए कभी Tricks खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी
YouTube से कोई भी वीडियो डाउनलोड करने के लिए, आपको उसके URL में कुछ बदलना करना होगा, जैसे की उसके URL में "youtube.com" से पहले "ss" जोड़ना पड़ेगा ।
जब आप इसके url में "ss" जोड़ते हैं, तो आपका url कुछ इस तरह दिखेगा-“https://ssyoutube.com/”।, फिर आपको Enter करना होगा, जिससे आप वीडियो के डाउनलोड Page पर चले जाएंगे।
3. Browser में छिपे हुए पासवर्ड को देखें।
अगर आपको किसी का Password देखना है , जिसने Browser में Password को सेव कर रखा है।
तो आप चिंता मत करो क्योकि Browse में छुपे Password देखने के लिए एक Smart तारिका है। जिससे आप Dots वाला सिंबल में क्या लिखा है, देख सकते है। ।
ऐसे करने के लिए निचे दिए गए Step को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आप Password Dots को Select कर ले।
2. फिर Right Click करके पर Inspect पर Click करें।
3. अब आपको Input Type में Password दिख रहा होगा।
4. इसमें आपको Password को Edit करे Text कर देना है।
अब आपको Password दिखने लगेगा।
4. .com website को जल्दी से open करने का तरीका।
मान लो अगर आप को किस .com डोमेन वाली Website पर जाना चाहते हैं, तो आप https://Allknowonline.com के रूप में नाम टाइप करना पड़ता है।
जबकी आपको https प्रोटोकॉल और .com टाइप करने की कोई जरूरत नहीं है
अगर आपको किसी भी .com वाले Website पर जाना है तो Browser के Search bar में सिर्फ Allknowonline लिख कर (Ctrl)Control और Enter करे। आप Direct उस Website पर चले जाओगे। ये ट्रिक्स 2021 में बेहतरीन इंटरनेट ट्रिक्स का हिंसा है।
5. सिक्का उछलने के लिए गूगल का उपयोग करें।
इंटरनेट पर कुछ search करने के लिए अपने Google का उपयोग जरूर किया होगा। लेकिन क्या आपने कभी इसे toss करने के लिए इस्तेमाल किया है?
लेकिन जब हमें कोई decision लेना होता है, तो ज्यादातर सिक्का उछाल करते हैं, लेकिन जब आपकी जेब में सिक्का नहीं हो , आप toss के लिए Google का उपयोग कर सकते है। गूगल अपने user experience बेहतर करने के लिए दिन पर दिन online Tools बना रहा है, जिसमे flip a coin इसका हिंसा है।
आपको गूगल पर flip a coin सर्च करना है, जिसमें आपको एक coin दिखाई देगी, जिस उछलने के लिए flip पर क्लिक करना है , जिसका रिजल्ट heads एंड tails में आएगा। डिजिटल tossing की इस internet tricks का उपयोग करके आप आसानी से निर्णय ले सकते हैं।
Read More :- Google Street View Kya Hai
6. Google को टाइमर के रूप में उपयोग करें।
यह Google की एक feature है, जिसको आप Timer के रूप में उपयोग कर सकते हैं। आपको इसको सेट करने के लिए search bar सिर्फ timer for...... टाइप करना होगा।
उदाहरण के लिए :-
आप सटीक समय घंटों, मिनटों और सेकंडों की संख्या में भी दे सकते हैं। उदाहरण के लिए:- Timer for 1 hours 10 minutes 50 seconds
7. घर से ब्रह्मांड का भ्रमण करें।
ब्रह्मांड में बहुत सारे अनसुलझे रहस्य हैं, और जिसमे एक अरब से ज्यादे आकाशगंगाएं हैं, और हमारी आकाशगंगा इसका छोटा सा हिस्सा है। और पृथ्वी भी इसकी छोटी सी हिस्सा है ।
ब्रह्मांड का भ्रमण करने के लिए Google sky पर click करे।
How to earn Money in HIndi easy method
8. Google पर नंबर जानना बहुत आसान है।
अगर आपको कभी बहुत लंबी number मिल गयी हो । जिसको आपको number की value को पता करना हो, तो आपको इसको गूगल की सहायता से आप number की value को जल्दी से देख सकते है।
आपको बस गूगल सर्च बार में 'number' in english टाइप करना होगा।
9. YouTube पर विज्ञापन मुक्त(Ad free) वीडियो देखे।
YouTube बार वीडियो देखने पर काफी विज्ञापन का सामना करना पड़ता है। क्योकि YouTube अपना प्रॉफिट इन्ही विज्ञापनों से करता है। तो चलिए जानते है की कैसे YouTube के विज्ञापन को block कर सकते है। इसके लिए आपको एक plugin को अपने कंप्यूटर में add करना पड़ेगा।
निचे दिए step को follow करने।
1. सबसे पहले chrome में Fair AdBlocker सर्च करें।
2. अब आपको Add to Chrome पर click करें।
अब ये आपके chrome में ऐड हो जाये जिससे आपको विज्ञापन नहीं दिखाई देगा।
10. सीधे डाउनलोड लिंक पर जाएँ।
जब फिल्मों की बात आती है, तो लोग अक्सर उन्हें इंटरनेट से डाउनलोड करने के तरीके खोजते हैं। आप ने भी कभी मूवी डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर गए होंगे।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीधे Google पर डाउनलोड लिंक प्राप्त करने के लिए एक सरल इंटरनेट ट्रिक है?
कैसे सीधे इंटरनेट पर डाउनलोड लिंक प्राप्त करें?
आपको बस फिल्म के नाम से पहले "index of" जोड़ना है। एंटर दबाने के बाद आप देखेंगे कि डाउनलोड लिंक वाली कई वेबसाइट सर्च रिजल्ट में दिखाई देंगी।
हमरी ये पोस्ट Computer Tips And Tricks In Hindi पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको इसमें कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है। आशा है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और कुछ नया सीखने को मिला होगा।





